कांग्रेस सांसदों को जाति सर्वेक्षण पर प्रस्तुति देंगे रेवंत रेड्डी

कांग्रेस सांसदों को जाति सर्वेक्षण पर प्रस्तुति देंगे रेवंत रेड्डी

कांग्रेस सांसदों को जाति सर्वेक्षण पर प्रस्तुति देंगे रेवंत रेड्डी
Modified Date: July 23, 2025 / 04:07 pm IST
Published Date: July 23, 2025 4:07 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी राज्य में हुए जाति सर्वेक्षण को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी सांसदों को प्रस्तुति देंगे। रेड्डी बुधवार को दिल्ली पहुंचे।

सूत्रों ने बताया कि रेड्डी बृहस्पतिवार को कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में पार्टी सांसदों के समक्ष तेलंगाना के जाति सर्वेक्षण मॉडल पर एक विस्तृत प्रस्तुति देंगे। प्रस्तुति में इस व्यापक सर्वेक्षण की कार्यप्रणाली और निष्कर्षों की रूपरेखा प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है।

रेड्डी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात कर पार्टी और शासन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

 ⁠

भाषा हक हक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में