आज लॉन्च होने जा रही रिवॉल्वर ‘प्रबल’, महिलाओं की बनी पहली पसंद, जानें इसकी खासियत

Prabal Revolver: देश की पहली लंबी दूरी की रिवॉल्वर 'प्रबल' आज होगी लॉन्च, महिलाओं के मुफीद; पढ़ें इसकी खासियत

आज लॉन्च होने जा रही रिवॉल्वर ‘प्रबल’, महिलाओं की बनी पहली पसंद, जानें इसकी खासियत

Prabal Revolver

Modified Date: August 18, 2023 / 12:41 pm IST
Published Date: August 18, 2023 12:41 pm IST

Prabal Revolver: नई दिल्ली। भारत की पहली लंबी दूरी की मारक क्षमता से लैस रिवॉल्वर ‘प्रबल’ बनकर तैयार है। रिवॉल्वर ‘प्रबल’ आज लॉन्च होने जा रही है। इस रिवाल्वर की कई खासियत है। पहली तो यह कि ये उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित रिवॉल्वर है। दूसरी, ये रिवॉल्वर महिलाओं के भी काफी मुफीद है।

हल्का वजन है खासियत

Prabal Revolver: इस रिवॉल्वर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका वजन काफी कम है। यह हल्की 32 बोर रिवॉल्वर महिलाओं के लिए मुफीद इसलिए मानी जा रही है, क्योंकि ये बिना कारतूस के केवल 700 ग्राम की है, जिसे कोई भी आराम से अपने साथ रख सकता है।

ढाई गुना ज्यादा मारक क्षमता

Prabal Revolver: रिवाल्वर की मारक क्षमता भी देश की सभी रिवॉल्वर से सबसे ज्यादा है। ये 50 मीटर तक अपने लक्ष्य को भेद सकती है, जो बाजार में उपलब्ध सभी रिवॉल्वर की तुलना में ढाई गुना है। फिलहाल, देश की कोई भी रिवॉल्वर 20 मीटर से ज्यादा का लक्ष्य नहीं भेदती है। इसके अलावा, प्रबल भारत में निर्मित होने वाली पहली रिवॉल्वर है, जिसमें साइड स्विंग सिलेंडर है।

 ⁠

महिलाओं के लिए इसलिए भी है काफी खास

Prabal Revolver: प्रबल रिवॉल्वर का वजन केवल 700 ग्राम (कारतूस के बिना) है और इसकी बैरल की लंबाई 76 मिमी है, जबकि इसकी कुल लंबाई 177.6 मिमी है। इसका ट्रिगर पुल भी काफी आसान है। ट्रिगर पुल आसान होने से ये इसे उन महिलाओं के लिए एक आसान विकल्प बनाता है, जो इसे अपने हैंडबैग में ले जाना चाहती हैं और अपनी सुरक्षा के लिए इसका उपयोग कर सकती हैं।

साइड स्विंग सिलेंडर मौजूद

Prabal Revolver: AWEIL के निदेशक ए.के. मौर्य की माने तो प्रबल रिवॉल्वर वजन में हल्का है और इसमें साइड स्विंग सिलेंडर भी है। रिवॉल्वर के पहले संस्करण में, कारतूस डालने के लिए बन्दूक को मोड़ना पड़ता था, लेकिन अब वो भी नहीं करना होगा।

महिलाओं के लिए आई थी खास रिवॉल्वर

Prabal Revolver: दिल्ली के निर्भया दुष्कर्म मामले के बाद महिलाओं के लिए खास तौर पर एक रिवॉल्वर बनाई गई थी। 18 मार्च 2014 को कानपुर में बनी इस रिवॉल्वर का नाम निर्भीक रखा गया था। इसकी खासियत ये है कि ये सिर्फ 500 ग्राम की है। हालांकि, इसकी कीमत 1 लाख से ज्यादा की थी।

ये भी पढ़ें- 20 साल तक पार्टी के लिए काम करने के बाद भी नहीं मिला टिकट, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जाहिर की नाराजगी

ये भी पढ़ें- सतर्क रहें! महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के नाम पर हो रही ठगी, आरती के नाम पर श्रद्धालु से ऐंठे हजारों रुपए

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...