Ahmedabad Plane Crash Updates: पूरी जवानी रिक्शा खींचकर अपनी बेटी को पढ़ाया.. कर्जा लेकर B.Tech करने भेजा लंदन.. अब अस्पताल में उसकी लाश ढूंढ रहा बदकिस्मत बाप..
नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने जानकारी दिया है कि, एयर इण्डिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान AI-171 का ब्लैकबॉक्स यानी फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर मेडिकल हॉस्टल परिसर के विमान के मलबे से बरामद कर लिया है।
Rickshaw puller's daughter dies in plane crash || Image- Lokmat Times file
- पहली हवाई यात्रा में पायल की दर्दनाक मौत हुई।
- विमान हादसे में अब तक 275 मौतें तय।
- ब्लैकबॉक्स मिला, क्रैश की असली वजह पता चलेगी।
Rickshaw puller’s daughter dies in plane crash: अहमदाबाद: भीषण प्लेन क्रैश दुर्घटना में अबतक 275 से ज्यादा लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है। परिवार को शव सौंपने के लिए उनके DNA सैम्पल इकट्ठे किये जा रहे है। सभी लाशें पूरी तरह जल चुकी है लिहाजा उनकी पहचान मुश्किल है, ऐसे में रोते-बिलखते परिजनों की उम्मीद भी टूट चुकी है। उन्हें लग रहा है कि, ज़िंदा नहीं तो कम से कम मौत के बाद तो उन्हें उनके अपने का दीदार हो जाये।
Payal Khatik died in Ahmedabad plane accident
इस हादसे के साथ ही कई दर्दनाक और मार्मिक कहानियां सामने आई है। किसी ने अपने सभी परिजन को हादसे में खो दिया तो किसी ने अपना बेटा, नाती तो किसी ने अपना पिता। इसी बीच एक रिक्शावाले की बदकिस्मती की कहानी आपको झकझोर देगी।
दरअसल इस भीषण हादसे में मारे जाने वालों में गुजरात के हिम्मत नगर की पायल खटीक भी शामिल है। पायल भी इस हादसे वाले विमान AI-171 में सवार थी। पायल के जिंदगी की यह पहली हवाई यात्रा थी जो आखिरी साबित हुई। पायल के पिता पेशे से रिक्शाचालक है। उन्होंने कड़ी मेहनत कर बेटी को पढ़ाया-लिखाया। इसके बाद होनहार बेटी को उच्च शिक्षा के लिए लन्दन भेज रहा था। इसके लिए उसने बाजार से भारी भरकम कर्ज भी लिया था। लेकिन किसे पता था कि, पायल शायद कभी लन्दन नहीं पहुँच पाएगी। पायल के मौत से उसके पिता टूट चुके है। परिवार में मातम है और आंसूओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
R.I.P innocent girl 💔🥀
Udaipur’s Payal Khatik (22), daughter of Suresh Khatik, also died in the accident. She was going to London to study MBBS.
Payal was a resident of Gogunda in Udaipur but currently lived with her family in Himmat Nagar in Gujarat.#planecrash #VijayRupani… pic.twitter.com/wwmBBVYfeV— OM Hindi (@OM_Hindi) June 12, 2025
स्कूल-कॉलेजों में आज छुट्टियां
Rickshaw puller’s daughter dies in plane crash: गुजरात राज्य के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे और इस दुर्घटना में प्रदेश के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत करीब 300 लोगों के आकस्मिक निधन से समूचा राज्य शोक में डूबा हुआ है। इसी कड़ी में राजकोट जिले में पूर्व सीएम व अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शनिवार को एक दिन के लिए सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षिणक संस्थान बंद रखे जायेंगे। इसका ऐलान खुद संस्थान प्रमुखों ने किया है।
#BREAKING: In Rajkot, private schools will remain closed tomorrow to mourn the demise of former Gujarat Chief Minister Vijay Rupani. School operators have announced a one-day academic shutdown as a tribute pic.twitter.com/ZgvUuRh3rs
— IANS (@ians_india) June 13, 2025
अहमदाबाद में सामने आये भीषण हवाई हादसे में अबतक करीब 300 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू दल ने ज्यादातर लोगों के जले हुए शव बरामद कर लिए है। परिजनों का डीएनए सेम्पल लिया जा रहा है ताकि शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिवार वालों के सुपुर्द किया जा सके।
AI Flight 171 Black Box Recovered
इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने जानकारी दिया है कि, एयर इण्डिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान AI-171 का ब्लैकबॉक्स यानी फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर मेडिकल हॉस्टल परिसर के विमान के मलबे से बरामद कर लिया है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि विमान के क्रैश होने की असल वजहों से पर्दा उठा सकेगा।
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: दुर्घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद
तकनीकी रूप से Flight Data Recorder के रूप में जाना जाने वाला #BlackBox में उड़ान की गति, ऊंचाई, इंजन का प्रदर्शन और कॉकपिट ऑडियो जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है। #AhmedabadPlaneCrash | #PlaneCrash pic.twitter.com/2WIAXNIrck
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) June 13, 2025

Facebook



