रीजीजू ने मोदी की अरुणाचल यात्रा की सराहना की, जीएसटी सुधारों को राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक उपहार बताया
रीजीजू ने मोदी की अरुणाचल यात्रा की सराहना की, जीएसटी सुधारों को राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक उपहार बताया
ईटानगर, 22 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा को इस सीमावर्ती राज्य और देश के लिए एक ‘‘खास और ऐतिहासिक दिन’’ बताया।
रीजीजू ने यहां इंदिरा गांधी पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य को नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री की मेजबानी करने पर गर्व है और यह वह राज्य है जहां से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की शुरुआत की गई।
केंद्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘ आज अरुणाचल प्रदेश और पूरे देश के लिए एक पवित्र दिन है। प्रधानमंत्री ने हमारे राज्य को, उस धरती को जहां सूर्य की पहली किरण देश को छूती है ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों को लागू करने के लिए चुना है जिससे देश भर के करोड़ों गरीब लोगों को लाभ होगा।’’
उन्होंने करीब 15 साल पहले के उन मुश्किल दिनों को याद किया, जब अरुणाचल में बुनियादी ‘कनेक्टिविटी’ का अभाव था।
अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले रीजीजू ने मोदी के नेतृत्व में हाल के वर्षों में आए बदलावों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, ‘‘आज अरुणाचल प्रदेश का अपना हवाई अड्डा है जो हमें दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी से सीधे जोड़ता है। हमारे पास रेलवे लाइन, राष्ट्रीय राजमार्ग, सुरंगें और बेहतर सड़कें हैं। अरुणाचल के किसी भी कोने से लोग एक ही दिन में ईटानगर पहुंच सकते हैं।’’
मंत्री ने कहा कि मोदी की अरुणाचल की लगातार यात्राओं से राज्य के विकास में तेजी आई है और लोगों का मनोबल बढ़ा है।
अरुणाचल प्रदेश की जनता की ओर से मोदी का हार्दिक स्वागत करते हुए रीजीजू ने कहा कि राज्य जीएसटी की नयी दरों में कटौती को ‘बचत उत्सव’ के रूप में मनाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के जाने के बाद हम इस उत्सव को हर गांव और हर दुकान तक ले जाएंगे ताकि जीएसटी सुधारों का लाभ आम लोगों तक पहुंच सके।’’
भाषा शोभना अविनाश
अविनाश

Facebook



