पुरी के जगन्नाथ मंदिर में छत से प्लास्टर का टुकड़ा गिरने से अनुष्ठान बाधित
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में छत से प्लास्टर का टुकड़ा गिरने से अनुष्ठान बाधित
पुरी, तीन अगस्त (भाषा) ओडिशा में पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में छत से प्लास्टर का एक टुकड़ा गिरने के बाद बुधवार की सुबह ऐतिहासिक मंदिर में दैनिक अनुष्ठान कुछ देर के लिए बाधित हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के अधिकारी ने बताया कि 12वीं सदी के मंदिर के गर्भगृह की छत से करीब 1.5 किलोग्राम वजन का चूने का प्लास्टर अलग होकर गिर गया।
एसजेटीए के अधिकारी ने कहा, “हमने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को इस बारे में सूचित कर दिया है। मंदिर के अंदर किसी भी व्यक्ति या देवताओं की मूर्तियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।”
श्री जगन्नाथ मंदिर का दौरा करने वाले एएसआई के एक अधिकारी ने कहा कि नमी होने के कारण छत से चूने का प्लास्टर गिर गया था।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत

Facebook



