Jayant Chaudhary : ‘आज मैं किस मुंह से इंकार करूं’..! RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने NDA में शामिल होने पर दिया ये जवाब, जमकर की PM मोदी की तारीफ

RLD chief Jayant Chaudhary joins NDA: जयंत चौधरी ने कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है।

Jayant Chaudhary : ‘आज मैं किस मुंह से इंकार करूं’..! RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने NDA में शामिल होने पर दिया ये जवाब, जमकर की PM मोदी की तारीफ

RLD chief Jayant Chaudhary joins NDA

Modified Date: February 9, 2024 / 03:27 pm IST
Published Date: February 9, 2024 3:27 pm IST

RLD chief Jayant Chaudhary joins NDA : नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व ही एक बार फिर विपक्षी गठबंधन इंडिया को जोर का झटका लगा है। जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी अब एनडीए में शामिल होने जा रही है। तो दूसरी ओर केंद्र सरकार ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न सम्मान मिलेगा। इसके अलावा हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले एम.एस. स्वामीनाथन को भी यह सम्मान दिया जाएगा। इसके बाद जयंत चौधरी का बयान भी सामने आ गया।

read more : MLA Kamleshwar Dodiyar: बाइक वाले विधायक बने कार वाले विधायक, पहली बार बाइक से भोपाल विधानसभा का सफर तय कर रहे थे सुर्खियों में 

जयंत चौधरी ने कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है। मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है। देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं। मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं…जो आजतक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है। तो वहीं एनडीए में शामिल होने की बात पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “कोई कसर रहती है। आज मैं किस मुंह से इंकार करूं।

 ⁠

जयंत चौधरी ने की पीएम मोदी की तारीफ

जयंत चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग चार दशकों से हो रही है। इस मामले में कई सरकारें आईं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता की भावनाओं को समझा है। इस सरकार में कई ऐसे निर्णय लिए गए हैं, जो आम लोगों की भावनाओं को छूने वाले हैं। चौधरी चरण सिंह को आखिरकार उन्होंने भारत रत्न देने की घोषणा की गई। मोदी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने ऐसे फैसले लिए हैं, जिसका प्रभाव कमेरा वर्ग, किसान और दलित समाज पर सीधे पड़ा है। प्रधानमंत्री ने समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को फायदा पहुंच रहा है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years