तेलंगाना में रतन टाटा और डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर सड़कों का नामकरण होगा
तेलंगाना में रतन टाटा और डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर सड़कों का नामकरण होगा
हैदराबाद, सात दिसंबर (भाषा) तेलंगाना सरकार ने रविवार को कहा कि उसने प्रस्तावित ‘रीजनल रिंग रोड’ (आरआरआर) पर आगामी ग्रीनफील्ड रेडियल रोड का नाम दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के नाम पर रखने का फैसला किया है।
सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक अन्य प्रस्ताव में हैदराबाद में अमेरिका के महावाणिज्य दूतावास के साथ एक हाई-प्रोफाइल सड़क का नाम ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ रखा जाएगा।
राज्य सरकार विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास को पत्र लिखकर योजनाओं की जानकारी देगी।
इस साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में वार्षिक यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) सम्मेलन को संबोधित करते हुए हैदराबाद में प्रमुख सड़कों का नामकरण अग्रणी वैश्विक कंपनियों के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था।
इसके अलावा गूगल और गूगल मैप्स के वैश्विक प्रभाव एवं योगदान को मान्यता देने के लिए एक प्रमुख मार्ग का नाम ‘गूगल स्ट्रीट’ रखा जाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि हैदराबाद के वित्तीय जिले में गूगल के आगामी परिसर के साथ वाली सड़क को यह नाम मिलेगा, जो अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा परिसर होगा।
ये प्रस्ताव तेलंगाना सरकार की उस पहल का हिस्सा हैं, जिसके तहत राज्य को नवाचार-संचालित विकास का केंद्र बनाया जाना है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप माइक्रोसॉफ्ट और विप्रो के नाम पर भी हैदराबाद के किसी स्थान का नाम रखे जाने की उम्मीद है, जिसमें विप्रो जंक्शन और माइक्रोसॉफ्ट रोड शामिल होंगे।
राज्य सरकार विशिष्ट व्यक्तियों और कंपनियों के सम्मान में अतिरिक्त सड़कों के नाम रखने पर विचार कर रही है।
भाषा सुरभि दिलीप
दिलीप

Facebook



