Rohit Sharma Retirement News: सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलें हिटमैन रोहित शर्मा.. टेस्ट से ऐलान के बाद पहुंचे मुख्यमंत्री के आवास, देखें तस्वीर

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब यह साफ हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। इस दौड़ में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत जून में होगी।

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 10:09 AM IST
,
Published Date: May 14, 2025 10:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फॉर्म और फिटनेस की अटकलों पर विराम लगाया।
  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रोहित शर्मा से मुलाकात कर सफल करियर की शुभकामनाएं दीं।
  • अब इंग्लैंड दौरे में भारत को मिलेगा नया टेस्ट कप्तान, कई नाम रेस में हैं।

Rohit Sharma meets CM Devendra Fadnavis: मुंबई: भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों में से एक रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस फैसले पर क्रिकेट जगत में मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई है। इस बीच हिटमैन रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सौजन्य भेंट-मुलाक़ात की है। सीएम फडणवीस ने उन्हें सफल कप्तानी के लिए बधाई और शुभकामनायें दी है।

Read More: धावक आदित्य पिसल और 400 मीटर धावक कादिर खान ने केआईवाईजी रिकॉर्ड बनाए

टेस्ट से रिटायरमेंट का किया ऐलान

गौरतलब है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे अब सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लग गया है। आपको बता दें कि रोहित टेस्ट प्रारूप में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 67 टेस्ट मुकाबलों में 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 40.57 के औसत से 430 रन बनाए हैं।

Rohit Sharma meets CM Devendra Fadnavis: आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 2024-25 सीजन के दौरान खराब दौर से गुजरे। उन्होंने 15 मैचों में 10.83 के औसत से 164 रन बनाए। रोहित बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान खराब फॉर्म में थे। इसके बाद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में अपने बेटे के जन्म के कारण नहीं खेले थे। एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान जब रोहित वापस आए तो उन्होंने ओपनिंग नहीं की और यशस्वी जायसवाल तथा केएल राहुल को पारी का आगाज करने भेजा। रोहित की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट में यशस्वी और राहुल की जोड़ी ने 201 रनों की साझेदारी की थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया संघर्ष

रोहित शर्मा छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन संघर्ष करते दिखे। ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने महज 10 रन बनाए। इसके बाद रोहित ने शीर्ष क्रम में वापसी की, लेकिन वहां भी असफल रहे और मेलबर्न टेस्ट में तीन और नौ रन बनाए। शुभमन गिल को चौथे टेस्ट से बाहर रखा गया था और फिर पांचवें टेस्ट के लिए रोहित की जगह गिल की वापसी हुई थी।

Read Also: कीर्ति पटेल ने अखिल भारतीय शतरंज मास्टर्स में धैर्य यादव को हराया

भारत को मिलेगा नया टेस्ट कप्तान

Rohit Sharma meets CM Devendra Fadnavis: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब यह साफ हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। इस दौड़ में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत जून में होगी।