Train Cancel: यात्री गण कृपया ध्यान दें! रक्षाबंधन के दिन नहीं चलेंगी ये ट्रेन, सफर से पहले पढ़े पूरी खबर
Train Cancel: यात्री गण कृपया ध्यान दें! रक्षाबंधन के दिन नहीं चलेंगी ये ट्रेन, सफर से पहले पढ़े पूरी खबर
Train Cancel/Image Credit: IBC24 File
- क्षाबंधन के दिन से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित
- लाइन ब्लॉक के कारण 9 से 25 अगस्त तक रद्द/डायवर्ट की गईं ट्रेनें
- त्कल और एर्नाकुलम एक्सप्रेस अब टाटानगर नहीं आएंगी
जमशेदपुर: Train Cancel कल यानी 8 अगस्त को पूरे देशभर में रक्षाबंधन को त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन में सफर करने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कल से 25 अगस्त तक टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन रद्द रहेंगी।
Train Cancel दरअसल, चक्रधरपुर मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन के पास 9 अगस्त शनिवार से 25 अगस्त तक लाइन ब्लॉक रहेगा। इससे टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन 9, 12, 16, 19 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी। वहीं टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को नहीं चलेगी।
उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 12, 19 और 26 अगस्त तथा ऋषिकेश से 9, 16 और 23 अगस्त को टाटानगर न आकर बदले मार्ग से चलेगी। उधर, संबलपुर में भी लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 14 अगस्त तक झारसुगुड़ा के बाद विजयनगर तक बदले मार्ग से चलेगी। एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस 13 अगस्त तक बदले मार्ग से चलेगी।

Facebook



