लाखों की शराब के बाद अब रुपयों से भरी कार जब्त, यूपी चुनाव में खपाने की आशंका

चुनाव से पहले नोएडा में कार से 2.71 लाख रुपये बरामद

लाखों की शराब के बाद अब रुपयों से भरी कार जब्त, यूपी चुनाव में खपाने की आशंका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: January 24, 2022 11:55 am IST

नोएडा, (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही गाड़ियों की जांच के दौरान एक कार से कथित रुप से 2.71 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। बता दें कि इससे पहले मथुरा में पुलिस ने 32 लाख रुपए की शराब जब्त की। पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: ‘घुटन महसूस हो रही थी भाजपा में’, दिलीप सिंह जूदेव के साथ पार्टी में सक्रिय रहे भाजपा नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि नोएडा के सेक्टर 54 में पुलिस और उड़न दस्ते विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार रात वाहनों की जांच कर रहे थे, इसी दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया।

 ⁠

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने किया ROB ब्रिज का लोकार्पण, कहा- रोजाना 3 लाख लोगों को होगा फायदा

उन्होंने बताया कि कार में से 2.71 लाख रुपये नकद बरामद किए गए और कार चालक इस रकम के बारे में स्पष्टीकरण देने में नाकाम रहा। अधिकारी के मुताबिक, इस रकम को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। जिले में 10 फरवरी को मतदान होना है।

यह भी पढ़ें:  अफ्रीकियों के सामने ढेर हुए भारतीय शेर, सीरीज 3-0 से गंवाया, डीकॉक ने खेली शानदार शतकीय पारी


लेखक के बारे में