विजयादशमी पर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगी आरएसएस शाखाएं | RSS branches not to have big public events on Vijaya Dashmi

विजयादशमी पर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगी आरएसएस शाखाएं

विजयादशमी पर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगी आरएसएस शाखाएं

विजयादशमी पर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगी आरएसएस शाखाएं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: October 20, 2020 1:23 pm IST

जयपुर, 20 अक्तूबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाएं कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस बार विजयदशमी पर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगी। इसके स्थान पर सीमित संख्या में विजयदशमी उत्सव होंगे जिनमें लोगों की उपस्थिति 100 से कम रखी जाएगी।

जयपुर प्रांत के कार्यवाह गेंदालाल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार इस बार विजयादशमी पर ‘पंथ संचलन’ नहीं होंगे।

एक बयान के अनुसार इस बार स्वयंसेवक अपने परिवार व मोहल्ले के कार्यक्रमों में जुड़कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम मनाने पर ध्यान देंगे। वे अपने परिवारों में भी अष्टमी पर सेवा बस्ती की कन्याओं का पूजन व दशमी पर शस्त्र पूजन का आयोजन करेंगे।

भाषा कुंज पृथ्वी अविनाश

अविनाश

लेखक के बारे में