विजयादशमी पर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगी आरएसएस शाखाएं

विजयादशमी पर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगी आरएसएस शाखाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: October 20, 2020 1:23 pm IST
विजयादशमी पर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगी आरएसएस शाखाएं

जयपुर, 20 अक्तूबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाएं कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस बार विजयदशमी पर बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगी। इसके स्थान पर सीमित संख्या में विजयदशमी उत्सव होंगे जिनमें लोगों की उपस्थिति 100 से कम रखी जाएगी।

जयपुर प्रांत के कार्यवाह गेंदालाल ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार इस बार विजयादशमी पर ‘पंथ संचलन’ नहीं होंगे।

एक बयान के अनुसार इस बार स्वयंसेवक अपने परिवार व मोहल्ले के कार्यक्रमों में जुड़कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम मनाने पर ध्यान देंगे। वे अपने परिवारों में भी अष्टमी पर सेवा बस्ती की कन्याओं का पूजन व दशमी पर शस्त्र पूजन का आयोजन करेंगे।

भाषा कुंज पृथ्वी अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)