आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय यात्रा पर ओडिशा पहुंचे
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय यात्रा पर ओडिशा पहुंचे
(फाइल फोटो के साथ)
राउरकेला, एक जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार को पांच दिवसीय यात्रा पर ओडिशा के इस्पात शहर राउरकेला पहुंचे । संभावना है कि वह इस यात्रा के दौरान यहां संघ की कई बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
आरएसएस के एक नेता ने बताया कि भागवत झारसुगुडा हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से राउरकेला पहुंचे। उससे पहले भागवत कोलकाता से झारसुगुडा पहुंचे थे।
एक पखवाड़े में यह भागवत की दूसरी ओडिशा यात्रा है।
आरएसएस के सूत्रों ने बताया कि भागवत यहां संघ के राष्ट्रीय स्तर के ‘चिंतन शिविर’ में हिस्सा लेंगे।
सूत्रों के अनुसार आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी संघ के आनुषांगिक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ इस शिविर में हिस्सा लेंगे।
भागवत पांच जनवरी को कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन

Facebook



