कृषि बिल पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा, रूल बुक फाड़ी-माइक तोड़ा, कांग्रेस और आप सांसदों ने की नारेबाजी
कृषि बिल पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा, रूल बुक फाड़ी-माइक तोड़ा, कांग्रेस और आप सांसदों ने की नारेबाजी
नई दिल्ली। राज्यसभा में आज कृषि संबंधित विधेयकों को लेकर सांसदों में जमकर हंगामा हुआ। उच्च सदन में बिल पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया। जिसे सुनकर कांग्रेस और आप सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
Read More News: नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्या मितान शिक्षक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर, सोमवार को प्रतिकात्मक शव यात्रा निकालने की तैयारी
Rajya Sabha: TMC MP Derek O’Brien entered the well and showed the House rule book to Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh, during discussion in the House on agriculture Bills pic.twitter.com/OlTjJb6j4F
— ANI (@ANI) September 20, 2020
नरेंद्र सिंह तोमर के जवाब देने के दौरान विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया। सांसदों ने हंगामा उपसभापति के फैसले पर किया। दरअसल, सदन की कार्यवाही 1 बजे पूरी होनी थी। उपसभापति ने कार्यवाही को विधेयक के पारित होने तक बढ़ाने का फैसला लिया। विपक्ष के सांसदों ने इसपर हंगामा शुरू कर दिया। सांसदों ने रूल बुक फाड़ दी और माइक को भी तोड़ दिया।
Read More News: CM शिवराज सिंह चौहान का बयान, महिलाएं हर क्षेत्र में रच रही इतिहास, किसान कहीं भी बेच सकेंगे फसल
कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्यसभा का समय ना बढ़ाएं। मंत्री का जवाब कल हो, क्योंकि अधिकतर लोग यही चाहते हैं। राज्यसभा का समय 1:00 बजे तक है लेकिन सरकार चाहती है कि इस बिल को आज ही पास किया जाए। विपक्ष के हंगामे के बीच नरेंद्र सिंह तोमर अभी जवाब दे रहे हैं।
Read More News: Bigg Boss14: यहां देखिए इस बार घर में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां भी शामिल

Facebook



