Russian Girl In Khatu Shyam: रशियन गर्ल को भाया सनातन धर्म, सिर पर दुपट्टा ओढ़े पहुंची खाटू श्याम, वायरल हुआ वीडियो
Russian Girl In Khatu Shyam: रशियन गर्ल को भाया सनातन धर्म, सिर पर दुपट्टा ओढ़े पहुंची खाटू श्याम, वायरल हुआ वीडियो
Russian Girl In Khatu Shyam/ Image Credit: koko_kkvv Instagram
- खाटू श्याम मंदिर पहुंची रशियन गर्ल
- सिर पर दुपट्टा ओढ़े किए बाबा के दर्शन
- हिंदी बोलते हुए बनाया वीडियो
नई दिल्ली। Russian Girl In Khatu Shyam: भारत में हर साल हर रोज घूमने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। भारत एक ऐसा देश है जो दुनिया भर में सबसे अलग है। यहां आने वाले पर्यटक भारत की संस्कृति से इतनी प्रभावित हो जाते हैं कि वे इसके रीति-रिवाजों को अपनाने लगते हैं। ऐसे ही एक रशियन लड़की ने अपनी यात्रा के अनुभव को शेयर किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह रशियन लड़की राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने आई थी। मंदिर में दर्शन करते हुए उसने भारतीय संस्कृति का पालन किया और सिर पर दुपट्टा डाला। उसने इस अनुभव को एक वीडियो के माध्यम से शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें सबसे हैरानी की बात ये थी इस लड़की
ने हिंदी में अपना पूरा वीडियो बनाया है। जिसमें वह बहुत ही सहजता से हिंदी बोलते हुए भगवान खाटू श्याम के दर्शन का अपना अनुभव साझा करती है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
Russian Girl In Khatu Shyam: बता दें कि, इस वायरल वीडियो को रशियन इनफ्लुएंसर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @koko_kkvv से शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 1 लाख 30 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो में दिख रही लड़की रूस की रहने वाली है और उसका नाम कोको है। कोको एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है जो अक्सर अपने वीडियो हिंदी में रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।
View this post on Instagram
No products found.
Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



