रवांडा समर्थित विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो में हवाई अड्डे पर कब्जा का दावा किया
रवांडा समर्थित विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो में हवाई अड्डे पर कब्जा का दावा किया
गोमा (कांगो), 14 फरवरी (एपी) पूर्वी कांगो में रवांडा समर्थित विद्रोहियों ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने दक्षिण किवु प्रांत में कवुमू हवाई अड्डे की ओर कई दिनों तक आगे बढ़ने के बाद क्षेत्र के दूसरे हवाई अड्डे पर कब्जा जमा लिया है।
‘एसोसिएटेड प्रेस’ तत्काल इस दावे की पुष्टि नहीं कर सका है कि कावुमू राष्ट्रीय हवाई अड्डा एम23 विद्रोहियों या सरकारी बलों के नियंत्रण में है या नहीं।
सरकारी अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह ‘एपी’ को बताया कि विद्रोही हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर थे।
एपी खारी माधव
माधव

Facebook



