सचिन पायलट का भाजपा सरकार पर बेरोजगारी एवं महंगाई से निपटने में विफल रहने का आरोप

सचिन पायलट का भाजपा सरकार पर बेरोजगारी एवं महंगाई से निपटने में विफल रहने का आरोप

सचिन पायलट का भाजपा सरकार पर बेरोजगारी एवं महंगाई से निपटने में विफल रहने का आरोप
Modified Date: October 10, 2025 / 12:20 am IST
Published Date: October 10, 2025 12:20 am IST

जयपुर, नौ अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अपनी विचारधारा थोपने तथा बेरोजगारी एवं महंगाई से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया।

रेवदर विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा, ‘‘पिछले 10 साल में सिर्फ एक ही चीज हुई है कि अपनी विचारधारा को जानबूझकर थोपा जा रहा है। भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने, काला धन वापस लाने और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का वादा किया था। अब सवाल यह है कि राज्य और देश के मौजूदा हालात के लिए कौन जिम्मेदार है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखने वाले अब भाजपा की नफरत भरी राजनीति के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हम सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं और जनभावनाओं के साथ खड़े होते हैं, तो यह हमारे विरोधियों को रातों की नींद उड़ा देता है।

 ⁠

उन्होंने कहा,‘‘बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।’’

पायलट ने आरोप लगाया कि भाजपा असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है।

उन्होंने कहा, ‘जब भी उनसे सवाल किया जाता है तो उनका जवाब सिर्फ हिंदू-मुस्लिम या मंदिर-मस्जिद होता है।’

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में