जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा, शहीदों को श्रद्धांजलि देकर पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान

जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा, शहीदों को श्रद्धांजलि देकर पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - June 17, 2020 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा पर हिंसा के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कहा है कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। 

पीएम मोदी ने ये बयान मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान दिया है। कोरोना को लेकर सभी राज्यों के सीएम से प्रधानमंत्री चर्चा कर रहे हैं। आज वे 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज भी इस बैठक में शामिल हैं।

पीएम ने कहा कि ‘हमारे लिए भारत की अंखडता और संप्रभूता सर्वोच्च है। और इसकी रक्षा करने से कोई भी रोक नहीं सकता। इस बारे में किसी को भी जरा भी भ्रम और संदेह नहीं होनी चाहिए’।