राजनीति में दिखी ‘कुर्बानी’..! पिता की खातिर बेटे ने त्यागी सीट, पुत्र के समर्थन में बीजेपी महासचिव ने कही ये बड़ी बात

बाप या बेटे आखिर कौन से विजयवर्गीय ने दूसरे के लिए छोड़ी अपनी सीट, विधायक बेटे के पक्ष से सफाई देते नजर आए कलश विजयवर्गीय.....

राजनीति में दिखी ‘कुर्बानी’..! पिता की खातिर बेटे ने त्यागी सीट, पुत्र के समर्थन में बीजेपी महासचिव ने कही ये बड़ी बात
Modified Date: October 17, 2023 / 10:22 am IST
Published Date: October 17, 2023 10:22 am IST

हाल ही में 25 सितंबर को बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों की 2 लिस्ट जारी की गई, जिसमें कुल 39 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे, नाम सामने आते ही विरोध कर्ताओं और प्रत्याशियों ने अपने अपने ढंग से बयानबाजी शुरू कर दी, इसी दौरान इंदौर इंदौर 1 से टिकट प्राप्त करने वाले बीजेपी के राष्ट्र महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की वो यह चुनाव केवल जनता और पार्टी की ओर से दी गई ज़िमेदारी को पूरा करने के लिए कर रहे हैं । जिसके बाद अब पिता के बाद विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा बयान दिया है । दरअसल पार्टी और जनता को यह पूरा विश्वास है की इंदौर 3 की सीट से आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिया जा सकता है हाला की लिस्ट जारी होने तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन सूची जारी होने से पहले ही आकाश विजयवर्गीय ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अनुरोध किया है की इस बार पार्टी उन्हे टिकट देने का विचार न करें। ऐसी अटकलें हैं कि इंदौर-3 सीट की विधानसभा में नुमाइंदगी करने वाले उनके 39 वर्षीय बेटे का चुनावी टिकट इस बार कट सकता है। फिलहाल इंदौर-3 से भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा- प्रधानमंत्री मोदी परिवारवाद के खिलाफ हैं। जैसे ही मुझे भाजपा ने चुनावी टिकट दिया, तो आकाश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष (जेपी नड्डा) को पत्र लिख दिया कि चूंकि मुझे टिकट दिया गया है, तो उनके (आकाश के) टिकट पर विचार नहीं किया जाए। यह तो उनके हृदय (आकाश के हृदय की) विशालता है। आकाश ने मुझसे पूछे बगैर स्वविवेक से यह पत्र लिखा। मैं आकाश के इस कदम की तारीफ करूंगा। बता दें कि विजयवर्गीय (67) को इंदौर-1 सीट से पहले ही भाजपा उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है।

कांग्रेस की पहली सूची के 144 उम्मीदवारों को ‘‘फ्यूज बल्बों की लड़ी’’ बताते हुए भाजपा महासचिव ने तंज कसते हए कहा,’फ्यूज बल्बों की लड़ी तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं जलती है।’’ विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें आशंका है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश की सत्ता में आने पर मौजूदा भाजपा सरकार की ‘‘लाड़ली बहना योजना’’ बंद कर सकती है।

 ⁠

यह भी पढ़े- Badrinath Yatra Closing date: बद्रीनाथ सहित चारों धामों के कपाट बंद करने को लेकर हुआ बाद ऐलान, आखिर क्यों बंद किए जाते हैं हर साल यह पट… 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years