बेअदबी मामला: पंजाब के फगवाड़ा में सिख संगठनों ने विरोध मार्च निकाला |

बेअदबी मामला: पंजाब के फगवाड़ा में सिख संगठनों ने विरोध मार्च निकाला

बेअदबी मामला: पंजाब के फगवाड़ा में सिख संगठनों ने विरोध मार्च निकाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 1, 2022/6:54 pm IST

फगवाड़ा (पंजाब), एक अक्टूबर (भाषा) कुछ सिख संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अगस्त में सिख धार्मिक ग्रंथ ‘गुटका साहिब’ की बेअदबी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को यहां विरोध मार्च निकाला।

उन्होंने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की भी मांग की।

गौरतलब है कि 31 अगस्त को यहां पुराने सिविल अस्पताल की इमारत के पास एक पेड़ के नीचे ‘गुटका साहिब’ के पन्ने पड़े हुए मिले थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

प्रदर्शनकारियों ने सिंह सभा गुरुद्वारा, सब्जी मंडी से पुराने सिविल अस्पताल की इमारत के पास उस जगह तक मार्च निकाला, जहां पन्ने मिले थे।

बाद में, उन्होंने फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुख्तियार राय को एक ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग की।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)