स्टैन स्वामी के निधन से दुखी और आक्रोशित हूं, माकपा महासचिव ने कहा ‘हिरासत में हुई इस हत्या’ के लिए तय हो जवाबदेही
स्टैन स्वामी के निधन से दुखी और आक्रोशित हूं, माकपा महासचिव ने कहा ‘हिरासत में हुई इस हत्या’ के लिए तय हो जवाबदेही
नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि वह फादर स्टैन स्वामी के निधन से दुखी और आक्रोशित हैं। एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी पादरी स्टैन स्वामी का एक अस्पताल में निधन हो गया। स्वामी का जिस अस्पताल में उपचार चल रहा था, उसके एक अधिकारी ने बंबई उच्च न्यायालय को सोमवार को इस बारे में बताया।
read more: दिल्ली रवाना हुए सिंधिया, मंत्री सिलावट ने कहा ‘उन्…
मुबई के उपनगरीय अलाके बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल के निदेशक डॉ इयान डिसूजा ने उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एन जे जमादार की पीठ को बताया कि 84 वर्षीय स्वामी की सोमवार अपराह्न डेढ़ बजे मृत्यु हो गई।
read more: कोरोना टीका लगवाने वालों को महंगे उपहार दे रहा प्रश…
येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘फादर स्टैन स्वामी के निधन से बहुत दुखी और आक्रोशित हूं। वह एक पादरी और सामाजिक कार्यकर्ता थे जिन्होंने कमजोरों की अथक सहायता की। अधिकनायकवादी गैर कानूनी गतिविधियां नियंत्रक अधिनियम (यूएपीए) के तहत उन्हें हिरासत में लिया गया और आमनवीय व्यवहार किया गया, जबकि उन पर कोई आरोप साबित नहीं हुआ था।’’ उन्होंने कहा कि ‘हिरासत में हुई इस हत्या’ के लिए जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
read more: कोरोना के महा वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े किन्नर समा…

Facebook



