साक्षी महाराज ने किया जामा मस्जिद तोड़ने का आह्वान, कहा- उसकी सीढ़ियों से निकलेगी देवताओं की मूर्तियां
साक्षी महाराज ने किया जामा मस्जिद तोड़ने का आह्वान, कहा- उसकी सीढ़ियों से निकलेगी देवताओं की मूर्तियां
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर का मसला भले ही सुप्रीम कोर्ट में हो लेकिन उससे पहले अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता साक्षी महाराज का नया बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली की जामा मस्जिद का दिल्ली के जामा मस्जिद को ध्वस्त कर देना चाहिए क्योंकि यह एक हिंदू मंदिर के स्थान पर बनाया गया है।
यूपी के उन्नाव में एक जनसभा में उन्होंने दिल्ली की जामा मस्जिद को तोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि जामा मस्जित की सीढ़ियों से देवताओं की मूर्तियां निकलेंगी। उन्होंने कहा कि मैं जब राजनीति में आया था, तब मैंने कहा था कि काशी, मथुरा, अयोध्या छोड़ो, जामा मस्जिद तोड़ो. उसकी सीढ़ियों से अगर भगवान की मूर्तियां ना निकलें तो मुझे फांसी पर लटका देना।
उन्होंने ने यह भी दावा किया कि मुगलों ने पूरे भारत में मंदिरों को तोड़ा और उनकी जगह पर 3000 से अधिक मस्जिदें बनवाईं। उन्होंने ऐसा हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया। गौरतलब है कि जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़े मस्जिदों में से एक है। इसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने साल 1644 और 1656 के बीच करवाया था।

Facebook



