Salman Khan Lawrence Bishnoi Issue: लारेंस बिश्नोई के पूरे समाज से माफ़ी मांगेंगे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान?.. BJP नेता ने दी सलाह.. लिखा, ‘आपने समुदाय की भावनाएं आहत की है’

Salman Khan will apologize to Bishnoi community? "काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया।"

Salman Khan Lawrence Bishnoi Issue: लारेंस बिश्नोई के पूरे समाज से माफ़ी मांगेंगे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान?.. BJP नेता ने दी सलाह.. लिखा, ‘आपने समुदाय की भावनाएं आहत की है’

Salman Khan on BlackBuck Case

Modified Date: October 14, 2024 / 08:17 pm IST
Published Date: October 14, 2024 8:17 pm IST

मुंबई: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को खुली चुनौती पेश कर चुके है। दो दिन पहले मुंबई में सलमान खान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। (Salman Khan will apologize to Bishnoi community?) इसकी जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ही ली थी। सलमान खान को लम्बे वक़्त से बिश्नोई गैंग से खतरा बना हुआ है। इस बीच पूरे विवाद को ख़त्म करने के लिए भाजपा के नेता ने सलमान खान को सलाह दी है।

Munawar Faruqui News : बाबा सिद्दीकी के बाद बिश्नोई गैंग के निशाने पर है ये मशहूर कॉमेडियन! पुलिस मुहैया करवाएगी सुरक्षा

Salman Khan Lawrence Bishnoi Issue

हरनाथ सिंह ने लिखा है, ‘प्रिय सलमान खान। काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया। जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है। (Salman Khan will apologize to Bishnoi community?) व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं। मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए।”

 ⁠

जारी है गिरफ्तारी

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने प्रवीण लोणकर को पुणे से गिरफ्तार किया है। प्रवीण लोणकर शुबू लोणकर का भाई है, जिसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से हत्या की जिम्मेदारी ली थी. शुबू लोणकर फिलहाल फरार चल रहा है। मुंबई पुलिस ने कहा कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को प्रवीण लोणकर ने पुणे में शरण दी थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown