Salman Nizami targeted Congress: ‘जाग गए हैं मुसलमान..अब कांग्रेस नहीं कर सकती इस्तेमाल’, NDA की जीत के बाद इस प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला, आप भी देखें वीडियो

Salman Nizami targeted Congress: 'जाग गए हैं मुसलमान..अब कांग्रेस नहीं कर सकती इस्तेमाल', NDA की जीत के बाद इस प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला, आप भी देखें वीडियो

Salman Nizami targeted Congress: ‘जाग गए हैं मुसलमान..अब कांग्रेस नहीं कर सकती इस्तेमाल’, NDA की जीत के बाद इस प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला, आप भी देखें वीडियो

Salman Nizami targeted Congress

Modified Date: November 15, 2025 / 05:36 pm IST
Published Date: November 15, 2025 5:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एनडीए की जीत पर DPAP प्रवक्ता सलमान निज़ामी का कांग्रेस पर तीखा हमला
  • राहुल गांधी की रणनीति और नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए।
  • AIMIM को मुसलमानों का समर्थन मिलने का दावा, कांग्रेस को करारा झटका।

बनिहाल: Salman Nizami targeted Congress बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बंपर जीत मिली है। इस जीत में जहां जदयू, बीजेपी, HAM और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) ने उम्मीद से कहीं ज्यादा सीटें जीतकर सबको चौंका दिया है। बिहार में एनडीए की जीत पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रवक्ता सलमान निज़ामी ने एनडीए को बधाई दी है।

Salman Nizami targeted Congress राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस की रणनीति पूरी तरह फेल हो गई है। सलमान निजामी ने कहा कि ‘मैंने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि कांग्रेस हारेगी। उनकी रणनीति, उनके काम करने का तरीका, ​हेलीकॉप्टर और 5 स्टार प्रचार, सब फेल हो गए।’

उन्होंने कहा कि ‘जब ​​गुलाम नबी आज़ाद और कपिल सिब्बल ने पार्टी छोड़ी थी, तो उनके घरों पर पत्थर फेंके गए थे, क्योंकि उन्होंने कहा था कि पार्टी में संगठनात्मक और रणनीतिक बदलाव ज़रूरी हैं। कांग्रेस चुनाव दर चुनाव हार रही है, और आप कितनी बार किसी नेता को लॉन्च करेंगे? उसकी वजह से और कितने चुनाव हारेंगे और फिर भी उसे अपना नेता घोषित करेंगे? आपने http://Shadi.com के मैनेजर कृष्णा अल्लावुरू को अपना चुनाव प्रभारी बनाया। उन पर सीटें बेचने का आरोप है।

 ⁠

‘अगर किसी वरिष्ठ व्यक्ति को यह ज़िम्मेदारी दी जाती, तो नतीजा कुछ और होता। एक दिन राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए आते हैं, वोट चोरी का रोना रोते हैं, और अगले दिन लंदन, कोलंबिया या मलेशिया चले जाते हैं। कोई नहीं जानता कि वह वहाँ क्यों जाते हैं। जब आप उन पर सवाल उठाएँगे, तो लोग आपको करारा जवाब देंगे।’

सलमान निज़ामी ने कहा कि ‘एक नेता प्रतिपक्ष के तौर पर वो नाकाम रहे हैं। अगर उनमें ज़रा भी शर्म है, तो उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। वो नेता के लायक नहीं हैं। उन्हीं की वजह से हम जैसे कई कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़कर चले गए। आप एक शायर को अपना स्टार प्रचारक बनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि वो आपको वोट दिलाएगा। इमरान प्रतापगढ़ी का बैकग्राउंड क्या है? वो कुछ भी नहीं थे। आप गुलाम नबी आज़ाद और सलमान खुर्शीद जैसे नेताओं को दरकिनार कर रहे हैं और उस शायर को राज्यसभा भेजकर और अल्पसंख्यक सभापति बनाकर बढ़ावा दे रहे हैं। आप उस http://Shadi.com मैनेजर को अपनी पार्टी का महासचिव बना रहे हैं। क्या आप अपना दिमाग़ नहीं लगा सकते? आप प्रधानमंत्री कैसे बनेंगे?’

मुसलमानों का इस्तेमाल नहीं कर सकती कांग्रेस

उन्होंने कहा कि ‘बिहार के मुसलमानों ने AIMIM का समर्थन किया और उन्हें 6 सीटें दीं। कांग्रेस मुश्किल से 1 सीट जीत पाई है। भारत के मुसलमान जाग गए हैं। कांग्रेस अब मुसलमानों का इस्तेमाल नहीं कर सकती। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन वो लोगों को ये यकीन नहीं दिला पा रहे कि वो प्रधानमंत्री बनने के हक़दार हैं। आप नाकाम रहे हैं। आपकी रणनीति नाकाम रही है। आपने एक गैर-हिंदी भाषी दक्षिण भारतीय को एक उत्तर भारतीय राज्य का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया राहुल गांधी ने कांग्रेस से। मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस अगले 10-20 सालों तक वापसी कर पाएगी। राहुल गांधी राजनीति के लायक नहीं हैं। असम के सीएम ने उनके बारे में सही कहा था। जब मैं कश्मीर के मुद्दों पर राहुल गांधी से मिला, तो वे अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।