संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर आज लगाएगा जिला प्रशासन

संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर आज लगाएगा जिला प्रशासन

  •  
  • Publish Date - December 5, 2024 / 12:48 PM IST,
    Updated On - December 5, 2024 / 12:48 PM IST

संभल (उप्र), पांच दिसंबर (भाषा) संभल में 24 नवंबर को मुगलकालीन मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर जिला प्रशासन बृहस्पतिवार को जारी करेगा।

संभल के जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेसिया ने पीटीआई भाषा को बताया, “24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद 400 से अधिक उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और अभी तक 32 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।”

उन्होंने बताया, “अब तक 400 से अधिक लोगों को चिन्हित किया जा चुका है। आज पोस्टर लग जाएंगे। आज ही दोपहर तीन बजे शांति समिति की बैठक है जिसमें यह चर्चा की जाएगी कि कितने लोगों के पोस्टर लगाए जाएं।”

यह पूछे जाने पर कि कितने लोगों के पोस्टर लगेंगे, उन्होंने कहा, “अभी हम डिजाइनिंग कर रहे हैं और इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। 400 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है। पकड़े गए लोगों को छोड़कर बाकी लोगों के पोस्टर लगाए जाएंगे।”

यह पूछे जाने पर कि क्या इस मामले में विदेशी फंडिंग की भी बात सामने आ रही है, उन्होंने कहा कि किसी भी चीज से इनकार नहीं किया जा सकता। अभी जांच चल रही है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 27 नवंबर को कहा था कि वह संभल हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर बनवाएगी और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई कराएगी तथा पथराव करने वालों के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे।

संभल पुलिस इस हिंसा में शामिल लोगों की कई तस्वीरें पहले ही जारी कर चुकी है। इन फोटोग्राफ में नौ व्यक्तियों की पहचान की गई और जिन लोगों ने चेहरे पर नकाब लगा रखी है, उनकी पहचान के लिए लोगों से मदद मांगी गयी है।

भाषा सं राजेंद्र शोभना नरेश

नरेश