Wayanad Landslide: वायनाड में तबाही का खौफनाक मंजर, भूस्खलन में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए रेत कलाकार ने बनाई कलाकृति
Sand artist Sudarsan Pattnaik on Wayanad Landslide: भूस्खलन में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए रेत कलाकार ने बनाई कलाकृति
Sand artist Sudarsan Pattnaik on Wayanad Landslide
Sand artist Sudarsan Pattnaik on Wayanad Landslide: पुरी। केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 293 हो गई है जबकि 240 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। वहीं मौत और लापता होने का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। इस आपदा को देखते हुए मौसम विभाग ने फिर से वायनाड में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने फिर से कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा जताया है।
Sand artist Sudarsan Pattnaik on Wayanad Landslide: वहीं वायनाड में तबाही के खौफनाक मंजर को देखते हुए रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भूस्खलन में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए रेत कला बनाई। जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा हैं। वहीं लोगों ने इस रेत कलाकृति पर जाकर वायनाड भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जिसका वीडियो आप साफ देख सकते हैं कि रेत कलाकाल सुदर्शन पटनायक ने कैसे ये अद्भुत कलाकृति तैयार की है।
▶ ओडिशा : सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने वायनाड लैंडस्लाइड में जान गंवाने वालों को सैंड आर्ट के जरिए दी श्रद्धांजलि.#WayanadDisaster #WayanadLanslide #SandArtist #Odisha #Puri #Tribute #SudarsanPattnaik @sudarsansand pic.twitter.com/ghM3rbDLiw
— IBC24 News (@IBC24News) August 2, 2024

Facebook



