Sardar Patel Birth Anniversary: राष्ट्रीय एकता दिवस आज, राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ सहित कई नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ सहित कई नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि, Sardar Patel Birth Anniversary: President Vice President Dhankhar paid tribute to Sardar Vallabhbhai Patel
Sardar Patel Birth Anniversary
नई दिल्लीः Sardar Patel Birth Anniversary राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य गणमान्य लोगों ने बृहस्पतिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय राजधानी के पटेल चौक पर देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी ।
Sardar Patel Birth Anniversary गुजरात के नडियाड में 1875 में जन्मे पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण नायक रहे। असाधारण नेतृत्व और राष्ट्रीय एकीकरण की अडिग प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध पटेल को ‘‘भारत के लौह पुरुष’’ के रूप में याद किया जाता है। राष्ट्रीय एकता दिवस विभिन्न रियासतों के भारत में विलय करने में पटेल के प्रयासों की याद दिलाता है और भारत के लोगों में एकजुटता की भावना को बढ़ावा देता है।
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बंदी संजय कुमार तथा भारतीय जनता पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज ने भी यहां पटेल चौक पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Facebook



