सरदार सरोवर बांध का जलस्तर कुल क्षमता से 3.3 मीटर कम, जल भंडारण बढ़कर 89 प्रतिशत हुआ

सरदार सरोवर बांध का जलस्तर कुल क्षमता से 3.3 मीटर कम, जल भंडारण बढ़कर 89 प्रतिशत हुआ

सरदार सरोवर बांध का जलस्तर कुल क्षमता से 3.3 मीटर कम, जल भंडारण बढ़कर 89 प्रतिशत हुआ
Modified Date: September 3, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: September 3, 2025 5:53 pm IST

एकता नगर (गुजरात), तीन सितंबर (भाषा) नर्मदा नदी से हाल के हफ्तों में आए जल प्रवाह के कारण गुजरात के सरदार सरोवर बांध में बुधवार को जलस्तर बढ़कर 135.38 मीटर तक पहुंच गया, जो कि इसकी पूर्ण क्षमता से 3.3 मीटर कम है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नर्मदा जिले में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास स्थित बांध में जल संग्रहण इसकी कुल क्षमता का 89 प्रतिशत हो चुका है।

बांध में वर्तमान में 1.18 लाख क्यूसेक (घन फीट प्रति सेकंड) पानी आ रहा है। इसका पूर्ण जलाशय स्तर 138.68 मीटर है।

 ⁠

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध के 30 में से 10 द्वारों से 95,111 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जबकि नर्मदा नहर में 23,021 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में जलाशय का जल स्तर बढ़ जाएगा क्योंकि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार दोपहर डेढ़ बजे इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोलकर 2.21 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की घोषणा की है।

बांध में अब 8,428.8 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी है जबकि इसकी कुल जल भंडारण क्षमता 9,460 एमसीएम है।

भाषा सुमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में