सतीशन ने धर्मसभा के दौरान सिरो-मालाबार चर्च मुख्यालय का दौरा किया
सतीशन ने धर्मसभा के दौरान सिरो-मालाबार चर्च मुख्यालय का दौरा किया
कोच्चि, आठ जनवरी (भाषा) कोच्चि के काक्कनाड स्थित सिरो-मालाबार चर्च के बिशपों की धर्मसभा जारी रहने के बीच केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने बृहस्पतिवार को इस गिरजाघर के मुख्यालय का दौरा किया। गिरजाघर के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
गिरजाघर के सूत्रों ने इस बात से इनकार किया कि सतीशन ने मेजर आर्कबिशप और सिरो-मालाबार चर्च के प्रमुख राफेल थट्टिल के साथ कोई चर्चा की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह तीन अन्य बिशपों से मिले थे।
इस यात्रा को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और सिरो-मालाबार चर्च के 45 से अधिक बिशप वर्तमान में धर्मसभा के तहत इसके मुख्यालय, माउंट सेंट थॉमस में मौजूद हैं।
धर्मसभा सात जनवरी को शुरू हुई थी जिसका आधिकारिक उद्घाटन आर्कबिशप थट्टिल नौ जनवरी को करेंगे और यह 10 जनवरी को समाप्त होगी।
धर्मसभा आमतौर पर बंद कमरे में आयोजित की जाती है, जिसमें वर्तमान मुद्दों पर चर्चा की जाती है और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर निर्णय लिया जाता है।
सूत्रों के अनुसार, सतीशन बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे माउंट सेंट थॉमस पहुंचे और तीन बिशपों से मुलाकात के बाद वापस लौटे। यह चर्चा लगभग एक घंटे तक चली।
सिरो-मालाबार चर्च के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को पुष्टि की कि सतीशन माउंट सेंट थॉमस पहुंच गए हैं।
उन्होंने उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि नेता ने थट्टिल से मुलाकात की थी या गिरजाघर के प्रमुखों के साथ रात्रिभोज किया था।
सतीशन से इस मामले पर टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।
हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नितला ने कहा कि इस यात्रा में कुछ भी गलत नहीं था।
उन्होंने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा कि बैठक गोपनीय नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘ओमन चांडी और मैं भी इसी तरह से गिरजाघर के नेतृत्व से मिलते रहे हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’’
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook


