सटोरियों ने बदला अपना तरीका, पुलिस से बचने अपना रहे ये तरकीब, यहां से 3 लोग गिरफ्तार
सटोरियों ने बदला अपना तरीका, पुलिस से बचने अपना रहे ये तरकीब, Satta Matta Matka, kalyan Result, Mama Bhanja Result, Satta King Dpboss
Satta Matta Matka
Satta Matta Matka भारत के क्रिकेट प्रेमियों के इन दिनों त्योहार है। भारतीय फैंस इन दिनों आईपीएल मैचों का जमकर इंज्वाय कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सट्टे का बाजार भी गर्म हो गया है। अलग-अलग इलाकों से हर रोज लाखों रुपए का दांव लग रहा है। वहीं पुलिस भी इन सटोरियों पर लगाम लगाने एक्टिव हो गई है। पुलिस भी अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है। वहीं अब सटोरिए पुलिस से बचने अलग-अलग तरकीब अपना रहे हैं। इसी बीच अब पुलिस ने कार में बैठ कर सट्टा लगवा रहे तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से कार व मोबाइल भी बरामद किए है। ये पूरा मामला हरियाणा से रेवाड़ी का है।
Satta Matta Matka दरअसल, सीआइए रेवाड़ी की टीम बुधवार की शाम दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव काठूवास ढाबा के सामने एक कार में बैठ कर बंगलुरू व कोलकाता की टीमों के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे है। सूचना के बाद सीआइए की टीम मौके पर पहुंची तो एक सलेरियो कार खड़ी दिखाई दी। कार के अंदर तीन युवक बैठे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तीनों युवकों ने कार स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया।
Read More : यहां के भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द, चुनाव के दौरान कर दी थी ये बड़ी गलती, गरमाई सियासत
तीन सटोरिए दबोचे गए
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम गांव लोधाना का रहने वाला शिव कुमार और गांव काठूवास का रहने वाला मदन व सुनील बताया। पुलिस ने आरोपितों से सात मोबाइल व एक कैलकुलेटर भी बरामद किया है। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



