सवाई माधोपुर: नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मी से मारपीट, मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मी से मारपीट, मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मी से मारपीट, मामला दर्ज
Modified Date: May 31, 2024 / 06:00 pm IST
Published Date: May 31, 2024 6:00 pm IST

जयपुर, 31 मई (भाषा) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में दो अलग-अलग थानों में नाकाबंदी के दौरान पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने और अवैध रेत से भरे ट्रकों को जबरन ले जाने के आरोप में तीन खनन माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बुधवार को मलारना डूंगर और बोंली थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर हुई थी।

जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रक को रोकने पर पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट में शामिल यादराम मीणा सहित अन्य लोगों पर दो अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मलारना डूंगर और बोंली थाना क्षेत्र में एक तरह की घटना के बाद इन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा कुंज पृथ्वी

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में