SBI खाता धारकों को हर महीने मिलेगा पैसा, फ्री में नहीं…बस एक बार मात्र 1 हजार रुपए करना होगा जमा
SBI खाता धारकों को हर महीने मिलेगा पैसा, फ्री में नहीं...बस एक बार मात्र 1 हजार रुपए करना होगा जमा! SBI Khata Dharak ko Har Mahine degi Paisa
नई दिल्ली: SBI Khata Dharak ko Har Mahine degi Paisa महंगाई के इस दौर में बचत कर पाना आसान नहीं है, लेकिन भारत सरकार और बैंकों के पास ऐसी स्कीम होती है जो कम समय में लोगों को अधिक रिटर्न देते हैं। बता अगर बैंकों की योजनाओं की करें तो SBI को देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बैंक के तौर पर देखा जाता है। एसबीआई के पास भारत में सबसे ज्यादा ग्रहक हैं। तो चलिए आज आपको एसबीआई की ऐसी योजना के बारे में बताते हैं, जिसके माध्यम से आप कम पैसा लगाकर अधिक रिटर्न पा सकते हैं।
SBI Khata Dharak ko Har Mahine degi Paisa आपको बता दें कि एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है। उसके बाद हर महीने ब्याज के साथ गारंटीड कमाई होती है। एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में कस्टमर को हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज दिया जाता है। ब्याज की कैलकुलेशन अकाउंट में जमा राशि पर हर तिमाही में कम्पाउंडिंग किया जाता है।
एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एन्युटी डिपॉजिट स्कीम के तहत जमा राशि पर आपको सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा ब्याज दिया जाता है। बता दें कि इस स्कीम में डिपॉजिट पर वही ब्याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है। इस स्कीम में मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है। वहीं, मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपए मंथली एन्यूटी के हिसाब से करना होगा। इसमें आपको बैंक की ओर से यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाएगा। इस स्कीम के तहत निवेश 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए किया जा सकता है।
Read More: प्रत्येक रविवार को भगवान सूर्यदेव के इन मंत्रों का करें जाप, होगी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण
इस स्कीम में एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाएगा। अगर किसी महीने वह तारीख नहीं है, तो उसके अगले महीने के एक तारीख को एन्यूटी मिलेगी। एन्यूटी का भुगतान टीडीएस काटकर लिंक्ड सेविंग्स अकाउंट या करंट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। एसबीआई की यह स्कीम में इमरजेंसी में भी आपकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखते हुए तैयार की गई है। जरूरत पड़ने पर आप एन्युटी के बैलेंस अमाउंट के 75 फीसदी तक की राशि ओवरड्राफ्ट कर सकते हैं।

Facebook



