School Band Latest News: कल से बंद रहेंगे 5वीं तक के सभी स्कूल, ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई करेंगे बच्चे, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

कल से बंद रहेंगे 5वीं तक के सभी स्कूल, ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई करेंगे बच्चे, School Band Latest News Order To Close All 5th Standard School Due to Air Pollution

School Band Latest News: कल से बंद रहेंगे 5वीं तक के सभी स्कूल, ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई करेंगे बच्चे, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

School Band Latest News. Image Source- IBC24

Modified Date: December 15, 2025 / 10:51 pm IST
Published Date: December 15, 2025 10:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खराब वायु गुणवत्ता के चलते नर्सरी से कक्षा 5 तक की ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित
  • सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में आदेश लागू
  • प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद दिल्ली में GRAP-4 लागू

नई दिल्ली। School Band Latest News देश की राजधानी दिल्ली में जहरीली होती हवा ने एक बार फिर सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। लगातार गंभीर स्तर पर बने वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चों की स्कूल में होने वाली पढ़ाई पर फिलहाल रोक लगा दी है। अब इन कक्षाओं की पढ़ाई अगली सूचना तक ऑनलाइन माध्यम से ही कराई जाएगी।

सरकारी आदेश के मुताबिक यह व्यवस्था दिल्ली के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में समान रूप से लागू होगी। सरकार का कहना है कि छोटे बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और मौजूदा हालात में उन्हें प्रदूषित वातावरण से दूर रखना जरूरी हो गया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सरकार को ग्रैप-4 के तहत कड़े प्रतिबंध लागू करने पड़े हैं। सुबह और रात के वक्त शहर के कई हिस्सों में घनी धुंध छाई रहती है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो रही है।

 ⁠

गरमाई सियासत School Band Latest News

School Band Latest News विशेषज्ञों के मुताबिक राजधानी में प्रदूषण बढ़ने के पीछे कई वजहें हैं। सड़कों पर बढ़ते वाहन, औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्यों से उड़ती धूल और मौसम की स्थिति मिलकर हालात को और खराब बना रही हैं। इधर, बढ़ते प्रदूषण को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को घेरते हुए प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम न उठाने का आरोप लगाया है। फिलहाल सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और स्थिति के अनुसार आगे के फैसले लेने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।