Deoghar Road Accident News: स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई व्यक्ति की मौत, बच्चे की हालत गंभीर
Deoghar Road Accident News: देवघर जिले में एक स्कूल बस ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
- देवघर में स्कूल बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर।
- हादसे में व्यक्ति की हुई मौत और बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल।
- घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती।
देवघर: Deoghar Road Accident News: झारखंड के देवघर जिले में एक स्कूल बस ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति का बेटा भी घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Mohan Yadav Cabinet Ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम फैसलों पर लगी मुहर
गुस्साए लोगों ने की बस में तोड़फोड़
Deoghar Road Accident News: पुलिस ने बताया कि, व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। हादसे में बस में सवार विद्यार्थी इस हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लक्षण प्रसाद ने बताया कि बोमपास कस्बे में बस ने दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की। उन्होंने बस की हालत पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि बस चालक के पास लाइसेंस नहीं था। डीएसपी ने कहा कि आरोपों की पुष्टि की जाएगी और चालक से पूछताछ की जा रही है।

Facebook



