School Closed Latest News: सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, बच्चों के हितों को देखते हुए लिया गया फैसला, खुले रखने पर होगी कार्रवाई!
सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान: School Closed Latest Order: Govt Issues New Order to Close All School Today due to Heavy Rain
CG School Holiday Latest News
नई दिल्ली: School Closed Latest Order गर्मी और उमस से जूझ रही दिल्ली में बुधवार शाम करीब तीन घंटे तक मूसलाधार बारिश राहत के साथ आफत लेकर आई। दिल्ली में भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया। जिसकी वजह से सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई। गाजियाबाद से सटे गाजीपुर में जलभराव के कारण गहरे नाले में गिरने से एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। हालत को देखते हुए आज प्रशासन ने दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।
School Closed Latest Order मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली की शिक्षामंत्री अतिशी ने ऐलान किया है कि शहर के सभी स्कूल आज (1 अगस्त) को बंद रहेंगें आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि आज शाम (31 जुलाई को) भारी बारिश और 1 अगस्त को भी मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान की चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे।
Read More: ‘जो क्रास ब्रीड हो उसकी जाति में क्या लिखा जाएगा’? अनिल विज ने राहुल गांधी से पूछा सवाल
सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान जमींदोज हो गई जिसमें एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है। वहीं, दरियागंज में एक स्कूल की दीवार गिर गई। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान जमींदोज हो गई। दरियागंज में एक स्कूल की दीवार गिर गई। हौज खास में सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया।
नाले में बहने से मां-बेटे की मौत
गाजियाबाद के खोड़ा से गाजीपुर के बाजार में गई 22 साल की महिला और उसके तीन साल के बेटे की नाले में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर जलभराव की वजह से उन्हें नाला नहीं दिखा। मां-बेटा के बहने की सूचना मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया। राहत-बचाव दल ने रात करीब 11 बजे मां-बेटे का शव नाले से बरामद कर लिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
10 विमानों को डायवर्ट किया गया
वहीं भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर देर शाम विमानों के लिए उतरना मुश्किल हो गया। इसकी वजह से शाम 7.30 से 8 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट की जगह 10 विमानों को अन्य एयरपोर्ट पर उतरने के लिए डायवर्ट किया गया। इस दौरान विमानों के उड़ान भरने पर भी असर देखने को मिला। कुछ विमानों ने बारिश के दौरान देरी से उड़ान भरी।

Facebook



