School Uniform Latest Order: पैरेंट्स ध्यान दें.. स्कूली छात्र-छात्राओं के यूनिफॉर्म को लेकर सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश.. स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत..

लाई में छात्रों में शारीरिक फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पाठ्यक्रम के एक भाग के रूप में बुधवार को स्कूलों में ज़ुम्बा नृत्य पहल शुरू की गई। यह कार्यक्रम केरल के स्कूलों में नशा-विरोधी अभियान का एक हिस्सा है।

School Uniform Latest Order: पैरेंट्स ध्यान दें.. स्कूली छात्र-छात्राओं के यूनिफॉर्म को लेकर सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश.. स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत..

Govt Latest Order on School Uniforms || Image- ANI News File

Modified Date: August 22, 2025 / 12:32 pm IST
Published Date: August 22, 2025 12:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • त्योहारों पर स्कूल यूनिफॉर्म पहनना अब अनिवार्य नहीं।
  • छात्र पारंपरिक पोशाक में स्कूल आ सकेंगे।
  • ‘सुरक्षामित्रम’ पहल से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा मजबूत।

Govt Latest Order on School Uniforms: कोझिकोड: केरल के शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि त्यौहारों के दिनों में विद्यार्थियों को स्कूलों में यूनिफॉर्म पहनने की आवश्यकता नहीं होगी। नए आदेश के मुताबिक़, ओणम, क्रिसमस और रमजान जैसे त्योहारों को अब अनिवार्य यूनिफॉर्म नियम से छूट दी जाएगी। इस फैसले के बाद अब छात्र पारंपरिक या उत्सव पोशाक में स्कूल जा सकेंगे। सरकार के अनुसार यह आदेश बच्चों में उत्सव की भावना और सांस्कृतिक विविधता के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

READ MORE: E-Challan Online Payment: क्या आप भी हैं गाड़ी के भारी-भरकम चालान से परेशान?.. सरकार ने की जुर्माने में 50% छूट की घोषणा, बस करना होगा ये काम

‘सुरक्षामित्रम’ पहल की शुरुआत

वही इससे पहले, केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने 10 अगस्त को ‘सुरक्षामित्रम’ नामक एक नई पहल शुरू करने की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य राज्य के स्कूलों में बाल सुरक्षा को मजबूत करना है। मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सामान्य शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम छात्रों को उनके स्कूलों में विशेष रूप से स्थापित सहायता पेटियों के माध्यम से गुमनाम रूप से शिकायत दर्ज कराने में सक्षम बनाएगा।

 ⁠

Govt Latest Order on School Uniforms: पोस्ट में लिखा है, “‘सुरक्षामित्रम’ केरल के सामान्य शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई एक नई पहल है। यह छात्रों को अपने स्कूलों में स्थापित एक हेल्पबॉक्स के माध्यम से गुमनाम रूप से शिकायत दर्ज कराने की सुविधा देता है। सरकार बच्चों के खिलाफ अत्याचारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

READ ALSO: Texmaco Rail Share Price: 103 करोड़ का ऑर्डर और डबल फायदा, ये रेलवे स्टॉक बना निवेशकों की पसंद

इसी तरह जुलाई में छात्रों में शारीरिक फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पाठ्यक्रम के एक भाग के रूप में बुधवार को स्कूलों में ज़ुम्बा नृत्य पहल शुरू की गई। यह कार्यक्रम केरल के स्कूलों में नशा-विरोधी अभियान का एक हिस्सा है , जिसका उद्देश्य छात्रों को शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से तनाव प्रबंधन में मदद करना है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown