School Closed News: स्कूल से लेकर आँगनबाड़ी तक बंद.. तीन दिनों तक नहीं खुलेंगे दरवाजे, कलेक्टर का सख्त आदेश

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम संबंधी अपडेट पर नजर बनाए रखें और यात्रा के लिए उचित सावधानी बरतें। भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और अन्य जोखिम हो सकते हैं।

School Closed News: स्कूल से लेकर आँगनबाड़ी तक बंद.. तीन दिनों तक नहीं खुलेंगे दरवाजे, कलेक्टर का सख्त आदेश

Schools and Anganwadis closed in Uttarakhand due to heavy rains || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 11, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: August 11, 2025 9:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में स्कूल बंद किए गए।
  • रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा तीन दिन के लिए स्थगित।
  • मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया।

Schools and Anganwadis closed in Uttarakhand due to heavy rains: रूद्रप्रयाग: पर्वतीय राज्य उत्तराखंड इन दिनों बिगड़े मौसम की मार झेल रहा है। देवभूमि पर क़ुदरत का कहर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) के लिए राज्य के कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल मंडल में ऑरेंज अलर्ट, नैनीताल जिले में रेड अलर्ट, जबकि रुद्रप्रयाग में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने नदियों, नालों और गदेरों में तेज जल प्रवाह के साथ संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताई है।

READ MORE: CG News: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बनेगा पीजी कॉलेज, सीएम साय ने किया बड़ा ऐलान, 186 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल जनपद में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके चलते नदियों-नालों के जलस्तर में वृद्धि का खतरा है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12) और आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है।

 ⁠

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

Schools and Anganwadis closed in Uttarakhand due to heavy rains: नैनीताल जिले में कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश के साथ तेज गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वर्तमान में भी जिले के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश जारी है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को मंगलवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेशों के अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग जिले के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30(2) के तहत जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी व निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12) और आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक और अन्य कार्मिक अपने-अपने विद्यालय/कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

केदारनाथ की यात्रा सस्पेंड

उत्तराखंड के मशहूर केदारनाथ धाम की यात्रा तीन दिनों के लिए स्थाई तौर पर बंद कर दी गई है। इस बारें में रुद्रप्रयाग जिला अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 12 से 14 अगस्त तक केदारनाथ धाम यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

READ ALSO: KN Rajanna Resignation: ‘वोट चोरी’ के दावे के बीच कांग्रेस के मंत्री ने कहा था ‘हमारी सरकार में ही बनी थी मतदाता सूची’.. अब देना पड़ा इस्तीफा

Schools and Anganwadis closed in Uttarakhand due to heavy rains: प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम संबंधी अपडेट पर नजर बनाए रखें और यात्रा के लिए उचित सावधानी बरतें। भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और अन्य जोखिम हो सकते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown