Fact Check: भारत में फिर लॉकडाउन का आदेश? चौथी लहर के चलते मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला? जानिए क्या है पूरा मामला

भारत में फिर लॉकडाउन का आदेश? चौथी लहर के चलते मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला? lockdown in india news 2023?

Fact Check: भारत में फिर लॉकडाउन का आदेश? चौथी लहर के चलते मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला? जानिए क्या है पूरा मामला

Indian Govt Impose Lockdown

Modified Date: January 7, 2023 / 06:23 pm IST
Published Date: January 7, 2023 6:20 pm IST

नई दिल्ली: lockdown in india news 2023? चीन, जापान, अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना वायरस हाहाकार मचा रहा है। कई देशों में बढ़ते मामले को देखते हुए भारत में भी सर्तकता बरती जा रही है। वहीं केंद्र सरकार ने भी राज्यों की सरकारों को सर्तक बरतने का आदेश दिया जा रहा है। दूसरे देशों से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य की गई है। इसी बीच कोरोना को लेकर कई तरह की फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है। इन मैसेज के जरिए कई तरह के दावे भी किए जा रहा है। ऐसा ही एक दावा भारत में लॉकडाउन को लेकर किया जा रहा है।

Read More: कोरबा पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, प्रोटोकॉल में हुआ बदलाव 

lockdown in india news 2023? वायरल हो रहे इस फर्जी खबर में दावा किया जा रहा है कि कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और अगले 20 दिनों तक स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे। इतना ही नहीं इस खबर में दावा किया जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए सरकार पूरे देश में जल्द ही लॉकडाउन लगाने वाली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए PIB Fact Check ने इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी। PIB Fact Check इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया है।

 ⁠

Read More: पूर्व पार्षद की हत्या, पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

PIB Fact Check ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लॉकडाउन और स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का दावा पूरी तरह से फर्जी है। PIB Fact Check ने अपने ट्वीट में लिखा, ”सोशल मीडिया पर कई खबरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि Covid19 के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। ये सभी दावे फर्जी हैं। कोविड से जुड़ी ऐसी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले Fact Check अवश्य करें।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।