पश्चिम बंगाल में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फिर से खुले स्कूल |

पश्चिम बंगाल में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फिर से खुले स्कूल

पश्चिम बंगाल में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फिर से खुले स्कूल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : November 16, 2021/1:17 pm IST

कोलकाता, 16 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में लगभग 20 महीने के लंबे अंतराल के बाद नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल मंगलवार को फिर से खुल गए।

स्कूलों के दोबारा खुलने से जहां बच्चों और शिक्षकों में खुशी है, वहीं अभिभावकों का एक वर्ग इसको लेकर चिंतित भी है।

राज्य में प्राथमिक और आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं फिलहाल ऑनलाइन रूप में ही जारी रहेंगी। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा है कि धीरे-धीरे सभी विद्यार्थियों को कक्षाओं में वापस लाने के प्रयास जारी हैं।

राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग समय में कक्षाएं शुरू करने के घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्यभर के विभिन्न स्कूलों के प्रवेश द्वारों पर विद्यार्थी सुबह से ही कतारबद्ध दिखाई दिए।

इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कोविड संबंधी मानक संचालन प्रक्रियाओं और मानदंडों का कड़ाई से पालन हो।

भाषा

रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)