उच्च परिचालन लागत और रखरखाव के कारण स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए सी-प्लेन सेवा बंद की गई : सरकार

उच्च परिचालन लागत और रखरखाव के कारण स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए सी-प्लेन सेवा बंद की गई : सरकार

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2023 / 04:38 PM IST
,
Published Date: March 23, 2023 4:38 pm IST
उच्च परिचालन लागत और रखरखाव के कारण स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए सी-प्लेन सेवा बंद की गई : सरकार

गांधीनगर, 23 मार्च (भाषा) गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा को बताया कि अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच उच्च परिचालन लागत और रखरखाव के कारण सी-प्लेन सेवा बंद कर दी गई है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था।

अहमदाबाद और केवड़िया के बीच सेवा की वर्तमान स्थिति के बारे में कांग्रेस विधायक गुलाबसिंह चौहान द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा कि अप्रैल 2021 से सेवा बंद कर दी गई है।

राजपूत ने अपने लिखित उत्तर में कहा कि उच्च परिचालन लागत और विदेशी पंजीकृत विमान की साज संभाल में कठिनाइयों के कारण सेवा बंद कर दी गई थी।

भाषा जितेंद्र जितेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)