Khan Sir on SSC: ‘स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में नकारे लोग बैठ गए हैं.. पुलिस का बर्ताव भी बहुत गलत’.. विवाद के बीच SSC पर भड़के खान सर, देखें ये वीडियो

'स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में नकारे लोग बैठ गए हैं.. पुलिस का बर्ताव भी बहुत गलत'.. Rejected people have taken over the Staff Selection Commission- Khan Sir

Khan Sir on SSC: ‘स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में नकारे लोग बैठ गए हैं.. पुलिस का बर्ताव भी बहुत गलत’.. विवाद के बीच SSC पर भड़के खान सर, देखें ये वीडियो
Modified Date: August 5, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: August 4, 2025 10:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खान सर ने SSC को "नकारा" बताते हुए भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए।
  • देशभर में प्रतियोगी छात्रों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया।
  • सोशल मीडिया पर SSC के खिलाफ बड़े पैमाने पर डिजिटल आंदोलन शुरू।

पटना: Khan Sir on SSC: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) की परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोप को लेकर देश की राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर प्रदर्शन जारी है अनियमितताओं को लेकर देश भर के शिक्षक मुखर हैं। इस बीच अब मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर​​ खान सर ने कहा कि SSC में नकारे लोग बैठ गए हैं। जिनको कोई काम नहीं बचा है। पुलिस का बर्ताव भी बहुत गलत था। शिक्षक को अमानवीय भाषा बोली गई। पुलिस न भूले कि हम बच्चों को पढ़ा रहे हैं। हम अपने लिए नहीं लड़ रहे, बच्चों के लिए कर रहे हैं। जो संस्था पहले से ब्लैक लिस्टेड है उसको SSC ने टेंडर कैसे दे दिया?”

Read More : Rewa News: आयरन ड्रिप लगते ही 10 महिलाओं की हालत बिगड़ी, अस्पताल में मचा हड़कंप, दवा बैच पर लगी रोक

Khan Sir on SSC: बता दें कि देशभर में SSC (Staff Selection Commission) की परीक्षाओं को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। दिल्ली, पटना, प्रयागराज, जयपुर, लखनऊ जैसे बड़े शहरों में हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। छात्रों का आरोप है कि SSC द्वारा कराई जा रही परीक्षाओं में पेपर लीक, ऑटो-समिट की तकनीकी खामियां, रिजल्ट में मनमानी कटऑफ, और पारदर्शिता की कमी जैसे गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है।

 ⁠

Read More : Mohammed Siraj: ओवल के रोमांच पर विराट कोहली का आया पहला बयान, सिराज को बताया हीरो 

सोशल मीडिया से सड़कों तक गूंज रहा विरोध

Social Media पर #JusticeForSSCAspirants, #SSCScam, #CBIInquirySSC जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। ऑनलाइन विरोध के बाद अब छात्र जमीन पर भी उतर आए हैं। दिल्ली के मुखर्जी नगर, पटना का बोरिंग रोड, जयपुर का गांधी नगर, प्रयागराज का सिविल लाइंस, लखनऊ के हजरतगंज जैसे इलाकों में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IBC24 News (@ibc24.in)


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।