कठुआ में आतंकवादियों की तलाश में अभियान फिर से शुरू
कठुआ में आतंकवादियों की तलाश में अभियान फिर से शुरू
जम्मू, आठ जनवरी (भाषा) सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक जंगल में छिपे आतंकवादियों की तलाश में बृहस्पतिवार सुबह अभियान फिर से शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और अन्य सुरक्षा बलों ने बुधवार शाम को बिलवार के कहोग गांव में संयुक्त कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद मुठभेड़ हुई।
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘रात भर की घेराबंदी के बाद छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है।’’
उन्होंने बताया कि धनु परोल-कमाध नाला क्षेत्र में तलाश अभियान संचालित किया जा रहा है। घने जंगल में छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए हवाई निगरानी के साथ-साथ अतिरिक्त बल भी तैनात किए गए हैं।
जम्मू जोन के आईजीपी भीम सेन तूती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंधेरा, सघन वन क्षेत्र और दुर्गम भूभाग के बावजूद एसओजी आतंकवादियों से लगातार मुकाबला कर रही है। सीआरपीएफ की टीम भी संयुक्त अभियान में भाग ले रही हैं।’’
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को कहोग गांव में सुरक्षा बलों ने इलाके में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर तलाश अभियान शुरू किया जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
मुठभेड़ के दौरान एक सुरक्षाकर्मी के पैर में गोली लग गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आईजीपी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘कठुआ के कमाध नाले के वन क्षेत्र में एसओजी की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।’’
अधिकारियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी एक घंटे से अधिक समय तक चली, फिर गोलीबारी रुक गई। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि मुठभेड़ में कोई आतंकवादी हताहत हुआ है या नहीं।
क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के तीन समूहों की गतिविधियों की भी खबरें हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सेना, बीएसएफ, पुलिस और सीआरपीएफ पिछले एक महीने से लगातार तलाश अभियान संचालित कर रहे हैं, सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों की पहचान कर रहे हैं तथा सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तथा पंजाब से लगते इलाकों में गश्त तेज कर रहे हैं।
गणतंत्र दिवस से पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सीमा पुलिस और ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) सहित बहुस्तरीय सुरक्षा तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है।
भाषा शोभना सुरभि
सुरभि

Facebook


