जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तलाशी अभियान शुरू, हिजबुल के दो आतंकवादियों के घिरे होने की संभावना
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तलाशी अभियान शुरू, हिजबुल के दो आतंकवादियों के घिरे होने की संभावना
जम्मू, 10 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को दिनभर जंगल के इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो अति वांछित आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के साथ पहला संपर्क सुबह करीब 6.30 बजे दूल इलाके के भगना जंगल में हुआ, जब आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के एक तलाशी दल को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक गोलीबारी जारी रही, जिसके बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए।
अधिकारियों ने बताया कि सेना, स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे तथा आतंकवादियों को मार गिराने के लिए उनके संदिग्ध स्थान के आसपास की घेराबंदी को और मजबूत कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि दिन में दोनों पक्षों के बीच दो बार और गोलीबारी हुई लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को रियाज अहमद और मुदस्सर हजारी नामक दो स्थानीय आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने वन क्षेत्र में अभियान शुरू किया था। ये दोनों आतंकवादी पिछले आठ वर्षों से जिले में सक्रिय हैं।
इससे पहले दोनों आतंकवादी 20 जुलाई को चेरजी के हडल गाल जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बच निकले थे।
इससे पहले दिन में सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सतर्क सैनिकों ने खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान चलाते हुए रविवार तड़के आतंकवादियों का पता लगाया और गोलीबारी की।
सेना ने कहा कि अभियान जारी है।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



