जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों की तलाश 11वें दिन भी जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों की तलाश 11वें दिन भी जारी

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 08:12 PM IST

श्रीनगर, 11 अगस्त (भाषा) कुलगाम में आतंकवाद रोधी अभियान सोमवार को 11वें दिन भी जारी रहा। सुरक्षाबल गुफाओं और घने जंगल में छिपे आतंकवादियों को मार गिराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अभियान अभी भी जारी है। सुरक्षाबल आतंकवादियों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जो गुफा जैसी जगहों पर छिपे हुए हैं।’’

आतंकी जंगल युद्ध में अत्यधिक प्रशिक्षित हैं और ड्रोन से बचने के लिए घने जंगलों का फायदा उठा रहे हैं।

जिले के अखल वन क्षेत्र में एक अगस्त को शुरू हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए और नौ अन्य घायल हो गए। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में सबसे लंबा आतंकवाद रोधी अभियान है।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा चौबीसों घंटे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। आतंकवादियों पर नज़र रखने के लिए सुरक्षा बल ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद ले रहे हैं।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल