चुनाव पर चर्चा के लिए शाह से मिले हिमंत, सीट बंटवारे को 15 फरवरी तक अंतिम रूप देने की संभावना

चुनाव पर चर्चा के लिए शाह से मिले हिमंत, सीट बंटवारे को 15 फरवरी तक अंतिम रूप देने की संभावना

चुनाव पर चर्चा के लिए शाह से मिले हिमंत, सीट बंटवारे को 15 फरवरी तक अंतिम रूप देने की संभावना
Modified Date: January 7, 2026 / 07:30 pm IST
Published Date: January 7, 2026 7:30 pm IST

धेमाजी/ढकुआखाना (असम), सात जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के समझौते पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 15 फरवरी तक असम गण परिषद (एजीपी) और राजग के अन्य छोटे सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे सकती है।

पिछले महीने शर्मा ने कहा था कि मौजूदा राजग सहयोगियों के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने का काम 15 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे सीट बंटवारे और गठबंधन से संबंधित अन्य विवरण 15 फरवरी तक तय हो जाएंगे। कल रात, मैं केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने गया था और इस पर चर्चा की। बैठक के दौरान हाग्रामा मोहिलारी (बीपीएफ प्रमुख) भी मेरे साथ थे।’’

उन्होंने बताया कि इस बैठक से पहले यूपीपीएल अध्यक्ष प्रमोद बोरो ने भी शाह से मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री मंगलवार को विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे और बुधवार सुबह लौट आए। शर्मा ने कहा, ‘‘कल मेरी एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरा से लंबी बातचीत हुई। हमारी बातचीत जारी है। हम सौहार्दपूर्ण ढंग से सीट बंटवारे के समझौते पर सहमति बना लेंगे और इसमें कोई समस्या नहीं होगी।’’

हालांकि, उन्होंने सीट बंटवारे के समझौते और चुनाव संबंधी अन्य विवरणों को अंतिम रूप देने में एक महीने की देरी का कारण नहीं बताया।

शर्मा ने यह भी कहा कि हर चुनाव में नए चेहरों को हमेशा फायदा मिलता है और इस बार भी ऐसा ही होगा। भाजपा का वर्तमान में एजीपी, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के साथ गठबंधन है।

इसके अलावा, रभा हासोंग जौथा संग्राम समिति (आरएचजेएसएस) और जनशक्ति पार्टी (जेपी) भी असम में राजग के घटक दल हैं।

विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। वर्तमान में 126 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 64 सीट हैं, जबकि उसके सहयोगी एजीपी के पास नौ, यूपीपीएल के पास सात और बीपीएफ के पास तीन हैं। विपक्ष में कांग्रेस के पास 26 सीट, एआईयूडीएफ के पास 15 और माकपा के पास एक सीट है, जबकि एक निर्दलीय विधायक है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में