दिल्ली में कोरोना वायरस का दूसरा चरण बीत चुका है : केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना वायरस का दूसरा चरण बीत चुका है : केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना वायरस का दूसरा चरण बीत चुका है : केजरीवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: October 6, 2020 9:31 am IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के चरम पर पहुंचने का दूसरा चरण बीत चुका है और स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने संक्रमण का तेजी से पता लगाने के लिए परीक्षणों में वृद्धि की है।

उन्होंने कहा, ‘‘17 सितंबर को दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा चरण चरम पर पहुंच गया जब शहर भर में 4,500 मामले सामने आए थे। स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है।’’

 ⁠

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अस्पतालों में अब 10,000 बेड खाली हैं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि दूसरा चरण भी धीरे-धीरे बीत जाएगा।’’

भाषा अविनाश शाहिद पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में