रिम्स आदिलाबाद में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र ने आत्महत्या की
रिम्स आदिलाबाद में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र ने आत्महत्या की
करीमनगर (तेलंगाना), 30 जुलाई (भाषा) आदिलाबाद स्थित राजीव गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान जयपुर (राजस्थान) निवासी साहिल चौधरी (22) के रूप में हुई है।
आदिलाबाद द्वितीय कस्बे के सर्किल इंस्पेक्टर करुणाकर राव ने बताया कि साहिल दोपहर की कक्षा में शामिल नहीं हुआ था और वह कॉलेज परिसर में स्थित छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया।
पुलिस ने बताया कि साथी छात्रों ने साहिल को अनुपस्थित पाया तो कर्मचारियों को इसकी सूचना दी जिन्होंने (कर्मचारियों ने) उसे अपने कमरे में बेसुध पाया।
साहिल के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
राव ने कहा, ‘हम मामले में गहन जांच कर रहे हैं।’
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



