श्रीनगर में आतंकवादियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़

श्रीनगर में आतंकवादियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़

  •  
  • Publish Date - May 17, 2021 / 03:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

श्रीनगर, 17 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र के खोनमोह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की तथा तलाश अभियान चलाया।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

भाषा मानसी निहारिका

निहारिका