पाकिस्तान में सुरक्ष बलों ने टीटीपी के कई आतंकवादियों को मार गिराया
पाकिस्तान में सुरक्ष बलों ने टीटीपी के कई आतंकवादियों को मार गिराया
पेशावर, तीन नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस काफिले पर हुए हमले में शामिल प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कई आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने सोमवार को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उत्तरी वजीरिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) वकार खान के नेतृत्व वाले काफिले पर बन्नू जिले के मीरानशाह रोड पर हमला किया गया।
टीटीपी के आतंकवादियों ने स्वचालित और भारी हथियारों से काफिले पर गोलीबारी कर दी। डीपीओ और अन्य पुलिसकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए, जबकि बाकी वहां से भाग गए।
पुलिस अधिकारियों ने मारे गए आतंकवादियों की सटीक संख्या नहीं बताई। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमले के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया।
अधिकारियों के अनुसार, एक अलग घटना में सुरक्षा बलों ने प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान (आईबीओ) के दौरान दाएश-खुरासान के एक वरिष्ठ सदस्य को मार गिराया, जो कई बड़ी हत्याओं में शामिल था। यह कार्रवाई बाजौर जिले के कौसर इलाके में की गई।
इसके अलावा, टैंक जिले के लाली खेल इलाके में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक अन्य अभियान में एक अफगान उग्रवादी को उस समय मार गिराया, जब वह बम (आईईडी) लगा रहा था।
भाषा खारी माधव
माधव

Facebook



