जम्मू-कश्मीर, बड़गाम में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर, बड़गाम में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकवादी

  •  
  • Publish Date - January 21, 2019 / 09:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सोमवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के हपतनार इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी किए जाने के बाद यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़े उलटफेर का शिकार हुए फेडरर और शारापोवा, नडाल क्वार्टरफाइनल में 

बताया जा रहा है कि 53 राष्ट्रीय राइफल्स, बडगाम पुलिस और सीआरपीएफ तीनों मिलकर ऑपरेशन चला रहे हैं। इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने एनकाउंटर स्थल पर सुरक्षा बलों पर पत्थर भी फेंके। इससे सुरक्षा बलों को ऑपरेशन में अड़चनें आई। आतंकी यहां की चारी शरीफ मस्जिद में छिपे हुए थे।