जयपुर में विश्व सोरायसिस दिवस पर संगोष्ठी, जागरुकता बढ़ाने पर जोर
जयपुर में विश्व सोरायसिस दिवस पर संगोष्ठी, जागरुकता बढ़ाने पर जोर
जयपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) विश्व सोरायसिस दिवस के अवसर पर मंगलवार को जयपुर में एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इस रोग पर विस्तार से चर्चा की और जन-जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश माथुर ने बताया कि दुनिया भर में लगभग 1.25 करोड़ लोग और भारत में 36 लाख से अधिक वयस्क सोरायसिस से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि यह दीर्घकालिक (क्रोनिक) त्वचा रोग है, लेकिन संक्रामक नहीं है।
उन्होंने कहा कि कई बार इस रोग का पूर्ण उपचार संभव नहीं होता, लेकिन लक्षणों को नियंत्रित करने, जटिलताओं की रोकथाम करने और रोगी की जीवन गुणवत्ता सुधारने के लिए अनेक चिकित्सीय विकल्प उपलब्ध हैं।
राजस्थान अस्पताल में आयोजित इस जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. एस. अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष 29 अक्टूबर को विश्व सोरायसिस दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि 70 से अधिक देशों में इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है।
कार्यक्रम में डॉ. विजय सारस्वत, डॉ. सर्वेश अग्रवाल और मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. राघव शाह ने भी अपने विचार साझा किए और इस रोग को लेकर समाज में अधिक जागरुकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी

Facebook



